Monday, October 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajयात्री को दिया नया जीवन दान, महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल ने किया जवान...

यात्री को दिया नया जीवन दान, महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल ने किया जवान को सम्मानित

महानिरीक्षक सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे अमिय नन्दन सिन्हा के द्वारा आरपीएफ पोस्ट प्रयागराज पर तैनात सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार रावत को यात्री की जान बचाने हेतु पुरस्कृत किया गया। इनके द्वारा 14 अप्रैल को प्रयागराज स्टेशन पर समय 11बजकर 18 मिनट पर गाड़ी संख्या 15634 के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आने पर एक यात्री सज्जन सिंह शेखावत, उम्र 63 वर्ष, जो उक्त गाड़ी के कोच संख्या ठ-1 सीट नंबर 63 पर यात्रारत यात्री पीएनआर नंबर 6732048009 खाना लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरे थे इसी दौरान गाड़ी समय 11.35 बजे गन्तव्य के लिए रवाना हो गयी। चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान उक्त यात्री अनियन्त्रित होकर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में लटक गया, जिस पर सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार रावत की नजर पड़ी तो उन्होंने आनन-फानन में सूझ-बूझ से यात्री की जान बचाने के लिए अपने जान को जोखिम में डालकर बहादुरी पूर्वक गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में आए हुए यात्री का एक हाथ पकड़ कर प्लेटफार्म पर खींच लिया, जिससे यात्री की जान बच गयी। जान बचाये गये यात्री के द्वारा आरपीएफ के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की गई और बताया कि मैं आजीवन इस कार्य के लिए रेल सुरक्षा बल का आभारी रहूंगा।

सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार रावत के द्वारा किये गये इस साहसिक कार्य के लिए अमिय नन्दन सिन्हा, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रशस्ति पत्र व कैश रिवार्ड प्रदान किया गया। महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ रेलवे सुरक्षा बल /उत्तर मध्य रेलवे द्वारा समय-समय पर बल सदस्य को प्रोत्साहित करने व उनका मनोबल बढ़ाने हेतु प्रशस्ति पत्र/रिवार्ड दिये जाते हैं व ऐसे कार्यो को रेलवे बोर्ड भी प्रेषित किया जाता है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments