Wednesday, February 12, 2025
spot_img
HomePrayagraj63वीं जनपदीय स्काउट/गाइड रैली राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ उद्घाटन समारोह

63वीं जनपदीय स्काउट/गाइड रैली राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ उद्घाटन समारोह

प्रयागराज।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की राजकीय इंटर कॉलेज प्रयागराज में जनपदीय स्काउट/गाइड रैली का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । रैली प्रतियोगिता तीन दिवसीय तक चलेगी।जिला विद्यालय निरीक्षक पी एन सिंह जी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ तथा स्कॉर्प पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह व जिला सचिव कमलेश द्विवेदी ने जिला नोडल उपाध्यक्ष/डीआईओएस पी एन सिंह को पुष्प गुच्छ तथा बैज अलंकरण कर स्वागत किया।विद्यालय प्रांगण में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुबेर सिंह को भी बैज अलंकरण कर पदाधिकारी ने स्वागत किया।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में उड़ाकर रैली का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहां कि जनपद के सभी छात्रों को स्काउट गाइड जैसी शक्तिशाली संस्था से जुड़ने के लिए आवाह्नन किया और बताया कि नियम तथा आदर्शों को आत्मसात् करने के लिए प्रेरित किया।जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट की वर्दी पहनने के बाद इसमें अलग प्रकार की देश भावना जागती है तथा जिले के समस्त तहसीलों से और नगर क्षेत्र से चयनित टीमों को इस तीन दिवसीय 23,24 एवं 25 जनवरी तक स्काउट रैली में प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी और साथ निष्पक्षता पूर्वक सभी प्रकार के कौशल को कराया जाए ताकि ये छात्र-छात्राएं एक सुनागरिक बन सके और जीतने वाली टीम को मंडल स्तर पर भेजने का कार्य किया जाए । आज प्रथम दिन रैली में प्रतिभागियों को वर्दी मार्च पास्ट,कलर पार्टी,स्काउट गाइड सभी प्रतिभागियों की जांच हुई है। कार्यक्रम के मंच का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी, जिला सचिव कमलेश द्विवेदी तथा जिला संगठन आयुक्त वेद प्रकाश भगत की।

 

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीपी सिंह,संतोष सिंह,डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रधानाचार्या जीआईसी नीलम मिश्रा, शशि वाला चौधरी,जिला नोडल डॉ आकांक्षा केसरी व जनपद के नोडल स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन वालंटियर उपस्थित रहे ।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments