Wednesday, February 12, 2025
spot_img
HomePrayagrajप्रधानमंत्री कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों का आशुतोष मेमोरियल में भ्रमण

प्रधानमंत्री कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों का आशुतोष मेमोरियल में भ्रमण

राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 में उल्लिखित युग्मन सिद्धान्त के क्रियान्वयन से क्रम में पीoएमo श्री कम्पोजिट विद्यालय रिठैयाँ एवं रमईपुर के बच्चों ने आशुतोष मेमोरियल स्कूल (सीoबीoएसoईo), धनैचा-मलखानपुर का भ्रमण किया। इस भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य युग्मित तीनों विद्यालयों के बीच अकादमिक, पाठयक्रम एवं अन्य सहगामी क्रिया-कलापों से सम्बन्धित विचार विनिमय करना एवं विविध प्रकार की उत्कृष्ट क्रिया-अभ्यासों को एक दूसरे से साझा करना था। तीनों विद्यालयों के बच्चों ने उपरोक्त संदर्भित विषयों पर कारगर विनिमय किया और उल्लासपूर्वक सहयोग के वातावरण में एक दूसरे से महत्वपूर्ण सीख प्राप्त की । बच्चों की उत्कण्ठा और उनकी प्रसन्नता ने भ्रमण कार्यक्रम को परिपूर्ण एवं सफल बनाया। कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रागिनी देवी, सoअoसंजय त्रिपाठी, सुश्री रीतू सिंह, सुश्री अनामिका उपाध्याय एवं सुश्री अलका गुप्ता तथा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्ञानेन्द्र सिंह, सoअoमान्धाता सिंह, सुश्री अल्पना एवं सुश्री संगीता सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन किया ,एवं आशुतोष मेमोरियल स्कूल विद्यालय के कोआर्डिनेटर अमित कुशवाहा, श्रेया पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षको ने सफल कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था दी । श्री वातेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments