नामांकन के छठे दिन फिर कलेक्ट्रेट के बाहर तथा आसपास के क्षेत्रों में गहमा-गहमी रहने के आसार हैं। शनिवार को सपा के अमर नाथ मौर्य के साथ बसपा के दोनों उम्ममीदवार जगन्नाथ पाल एवं रमेश पटेल भी नामांकन करेंगे। ऐसे में इनके समर्थकों की भीड़ जुटने की भी उम्मीद है।
इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को पांच-पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किए। हालांकि राष्ट्रीय या प्रदेश में मान्यता प्राप्त पार्टी के किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। इलाहाबाद सीट के लिए भाजपा के नीरज त्रिपाठी, कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह समेत छह लोग पहले ही नामांकन कर चुके हैं। निर्दलीय कमलेश केसरवानी एवं सरोज पटेल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के हेमराज सिंह, भागीदारी पार्टी (पी) के राजेंद्र प्रसाद प्रजापति तथा अपना कमेरावादी के हंसराज ने नामांकन किया। इस तरह से इलाहाबाद सीट के लिए अब 11 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।
नौ नामांकन फार्म भी ले गए। इस तरह से अब तक कुल 53 लोग फार्म ले जा चुके हैं।फूलपुर के लिए भाजपा के प्रवीण पटेल समेत चार प्रत्याशी पहले ही नामांकन चुके हैं। वहीं शुक्रवार को निर्दलीय जितेंद्र कुमार एवं अजीत सिंह, युवा विकास पार्टी के संजीव मिश्रा, बहुजन मुक्ति पार्टी के नफीस अहमद तथा भागीदारी पार्टी (पी) के सुनील कुमार ने नामांकन किया। इस तहर से इस सीट के लिए अब तक नौ प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। शुक्रवार को नौ लोग नामांकन फार्म भी ले गए। इस तरह से फूलपुर के लिए भी अब तक 49 लोग फार्म ले जा चुके हैं।
Courtsyamarujala.com