बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर हो रहे भीषण अत्याचार के विरुद्ध हिन्दू सेना ने श्री विजय गुप्ता के नेतृत्व में चन्द्रलोक सिनेमा से चौक नीम के पेड़ तक रैली निकालकर आक्रोश व्यक्त किया और भारत सरकार से हस्तक्षेप करके हिन्दू समाज की सुरक्षा हेतु कदम उठाने की मांग की जिस बंगलादेश को आजाद कराने के लिए भारत ने जंग लड़ी उस बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर जिस तरह से अत्याचार हो रहा है वह निन्दनीय है तथा वहाँ शांति स्थापना के लिए माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को शीध्र कदम उठाने की आवश्यकता है हिन्दू सेना के अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता ने कहा कि बंगलादेश के अन्दर हिन्दू बहन बेटियों के साथ सामूहिक बलात्कार करके उनके टुकड़े किए जा रहे हैं, हिन्दुओं को मारा जा रहा है, उनके मकान व मन्दिरों को लूटकर जलाया जा रहा है और दुनिया के तमाम देश खामोश रहकर सब देख रहे हैं जो कि शर्मनाक है हिन्दुओं के साथ बंगलादेश में हो रहे बर्बरता को अविलम्ब नहीं रोका गया तो हिन्दू सेना के जाँबाज सैनिक भारत में घुसपैठ करके आए बंगलादेशियों को चिन्हित करके उन्हें भगाने तथा बंगलादेश में घुसकर जेहादियों को सबक सिखाएंगे रैली में मुख्य रूप से सर्वश्री राकेश सिंह मनीष गुप्ता संदीप शुक्ला राहुल अग्रवाल प्रमोद गुप्ता रानी केसरवानी विपिन गुप्ता विशाल अग्रहरि विजय पटेल शिवांग द्विवेदी लीलावती विश्वनाथ प्रताप सिंह विमल गुप्ता गणेश गुप्ता अवधेश त्रिपाठी मीना गुप्ता बीजू अग्रहरि अनुराग चौरसिया कृष्ण देव रूपा देवी संगीता श्याम देव विकास गुप्ता दिलीप साहू बिना सारस्वत कमलेश आदि हिन्दू सैनिक शामिल रहे।
Anveshi India Bureau