UPPSC News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी आरओ-एआरओ परीक्षा निरस्त तो कर दी गई, लेकिन उसका नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। यह पहली बार हुआ है जब आयोग की किसी परीक्षा को सीधे शासन से निरस्त किया गया है।
पेपर लीक मामले में समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 निरस्त किए जाने के बावजूद विवाद बना हुआ है। शासन ने तो परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अब तक इस बाबत कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।
आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों पालियों के पेपर परीक्षा से पहले व्हाट्सएप पर वायरल हो गए थे। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे और आयोग के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। पेपर वायरल होने के बाद आयोग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी।
वहीं, अभ्यर्थियों ने परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया था। अभ्यर्थियों का दबाव इतना बढ़ गया कि शासन ने अपने स्तर से भी जांच शुरू करा दी और आयोग की जांच पूरी होने से पहले शासन ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। शासन की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया कि पुनर्परीक्षा छह माह के भीतर करा दी जाएगी।
पहली बार शासन ने निरस्त की है आयोग की परीक्षा