23 जुलाई को धनैचा मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में बृहद वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया विद्यालय के प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय इंजीनियर आशुतोष मिश्रा की पुण्यतिथि पर प्रयागराज के मेयर श्री उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रकृति के सेवार्थ 300 पौधे लगाए गए l महापॏर जी के कर कमलों से रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया l विद्यालय के बच्चों, शिक्षको एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियो ने एक-एक पौधे लगाए l
इसके पूर्व विद्यालय परिसर में महापौर जी के आगमन पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर जे.पी.एन मिश्रा ,निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार पांडे एवं शिक्षकों ने शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया । विद्यालय की शैक्षिक एवं अन्य सुविधाओं को देखकर महापौर महोदय ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक प्रतिकुलताओं के बाद भी एक उत्कृष्ट शिक्षा मंदिर के संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई का पात्र है । उन्होंने कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करें ऐसी हमारी शुभकमनाएं हैं। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता श्री आशुतोष उपाध्याय ,निर्देशक श्री दिनेश कपूर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह भी उपस्थित रहे । धनैचा मलखानपुर के गणमान्य अनेक महानुभावों ने भी महापौर का स्वागत किया,पधारे हुए सभी अतिथि महानुभावों को विद्यालय के निदेशक डॉक्टर गिरीश कुमार पांडे ने एक पौधा भेंट कर विद्यालय में पधारने हेतु आभार ग्यापित किया।
Anveshi India Bureau