प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक, कुमार राकेश एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, ओमप्रकाश के नेतृत्व में स्टेशन सलाहकर समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर स्टेशन सलाहकर समिति के सदस्यों ने स्टेशन अधीक्षक एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक के साथ स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया । इस बैठक में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य ज्ञान सिंह पटेल, जय सिंह पटेल, राजेश्वरी प्रसाद तिवारी, उपस्थित थे।
इस बैठक में स्टेशन सलाहकर समिति के सदस्यों द्वारा स्टेशन का भ्रमण कर स्टेशन के विकास के सुझाव सभी प्लेटफार्मों पर बेंचों एवं पंखों की संख्या बढ़ायी जाए एवं वेटिंग हॉल का विस्तार किया जाए। ।. गाड़ियों में ओवर क्राउडिंग को रोका जाए । वीआईपी पार्किंग को बेहतर बनाया जाए । . प्लेटफार्म संख्या-4 के बाहर वाली रोड को रोड ओवर ब्रिज तक पक्का किया जाए ताकि दूसरी तरफ के लोगों का आवागमन आसान हो सके ।
5. गेट संख्या-3 पर फुट ओवर ब्रिज एवं रैम्प बनाए जाए । साफ-सफाई को और बेहतर बनाया जाए । सभी निर्माणाधीन कार्य कुम्भ मेला से पहले पूर्ण किए जायें । दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को ठहराव दिया जाए । . 12447/48 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रयागराज छिवकी तक विस्तारित किया जाए एवं जनरल कोच बढ़ाए जाएँ । . कांट्रेक्ट कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए।
इस बैठक में वरिष्ठ खंड अभियंता, आलोक रंजन; वरिष्ठ खंड अभियंता/एस&टी, मुल्कराज यादव; स्वास्थ्य निरीक्षक, संजय पांडेय; कनिष्ठ अभियंता/पीवे, रुपेन्द्र प्रताप सिंह; खानपान निरीक्षक, शरद चौहान उपस्थित थे।
Anveshi India Bureau