Monday, September 16, 2024
spot_img
HomePrayagrajअधर्म का विनाश करने के लिए भगवान श्री कृष्ण हुए प्रकट (मधुकर...

अधर्म का विनाश करने के लिए भगवान श्री कृष्ण हुए प्रकट (मधुकर जी महाराज)

प्रयागराज, श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट एवं क्षत्रिय सोनार युवक समिति एवं महिला समाज के द्वारा काशीराज नगर स्थित प्रयागेश्वर नाथ भगवान जगन्नाथ जी के धाम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस के अवसर पर भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए पूज्य श्री विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर जी महाराज वृंदावन ने कहा कि जब इस धरती पर अधर्म का बोलबाला होता है और धरती पाप से डोलने लगती हैं सज्जन लोगों को जीना मुश्किल हो जाता है तब धरती को पाप से मुक्त करने के लिए और अधर्म और अधर्मियों के विनाश के लिए श्री हरि नारायण किसी न किसी रूप में अवतरित होते हैं और कहा कि त्रेता युग में श्री हरि नारायण ने राम के रूप में अवतार लिया और अधर्मी रावण का वध करके राम राज्य की स्थापना की और जब द्वापर में अधर्मी कंस का पाप का बोलबाला होने लगा तब श्री हरि नारायण भगवान श्री कृष्ण के रूप में मथुरा में प्रकट होते हैं और कंस का नाश करते हैं और द्वापर में बढ़ते हुए धृतराष्ट्र जैसे अधर्मी शासको को और दुर्योधन दुशासन जैसे पापियों का नाश करके धर्म राष्ट्र की स्थापना की इसके अलावा महाराज जी के द्वारा आज की कथा में ध्रुव चरित्र , प्रहलाद चरित्र,भगवान परशुराम, भगवान श्री राम के अवतार का वर्णन किया

रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया भक्तगण नाचते गाते हुए मंगल गीत सोहर गाए गए और सभी भक्तों को सेठौरा प्रसाद वितरित किया गया कथा के मुख्य यजमान क्षत्रिय सोनार युवक समिति के अध्यक्ष रोहित वर्मा एवं उनकी पत्नी गुलाब वर्मा और रवींद्र वर्मा शालिनी वर्मा रहे।

इस अवसर पूर्व पार्षद उमेश चंद्र जायसवाल, शशिकांत जायसवाल पप्पू,, दुर्गा प्रसाद गुप्ता , जय राम गुप्ता, महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, राजेश केसरवानी,अमर रस्तोगी, इंद्रेश नाथ वर्मा, शिवम सोनी, श्रीमती क्रांति जौहरी ,रचना वर्मा आशा सोनी, आरती की

संचालन रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद ने किया

इस अवसर प्रीति गुप्ता,अरुण साहू,सुनील अरोड़ा , शुभम अग्रवाल,हैप्पी कसेरा ,पवन गुप्ता ,रामलाल गर्ग, अरुण साहू, अजय अग्रहरि, आदि रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments