Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentEmraan Hashmi: इमरान को इस फिल्म के दौरान हुई थीं काफी मुश्किलें,...

Emraan Hashmi: इमरान को इस फिल्म के दौरान हुई थीं काफी मुश्किलें, महेश भट्ट ने भी दी थी फिल्म ना करने की सलाह

‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ इमरान हाशमी के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। साल 2010 में रिलीज हुई यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है। शोएब खान के किरदार में उन्होंने इस फिल्म में दमदार अभिनय किया था। उनका यह किरदार कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित था। इस किरदार को निभाना अभिनेता के लिए भी आसान नहीं रहा था। इसको निभाते वक्त उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। मशहूर निर्देशक और इमरान के चाचा महेश भट्ट ने भी उन्हें यह किरदार निभाने से मना किया था।
ShowTime actor Emraan Hashmi revealed Mahesh Bhatt told Him not do Ajay Devgn film Once Upon a Time in Mumbaai

हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने बताया कि महेश भट्ट ने उन्हें इस तरह का नकारात्मक किरदार निभाने से मना किया था। उन्हें फिल्म की कहानी को लेकर चिंता थी, जिससे उन्हें इमरान के करियर पर गलत प्रभाव पड़ने का डर था। अभिनेता ने बताया कि उन्हें महेश भट्ट ने आगाह करते हुए कहा था कि ग्रे शेड वाले किरदार आखिर तक खुद को बदलने में सक्षम होते हैं, लेकिन यह किरदार लोगों के मन में आपके लिए धारणाओं को बदल देगा। इमरान के शब्दों में भट्ट ने उनसे कहा था, अगर आप यह किरदार करेंगे, तो आपका करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि, अभिनेता ने इसके बावजूद यह किरदार निभाया और यह एक यादगार भूमिका बन गई।
विज्ञापन

ShowTime actor Emraan Hashmi revealed Mahesh Bhatt told Him not do Ajay Devgn film Once Upon a Time in Mumbaai

इमरान की यह फिल्म रिलीज होने के बाद जबर्दस्त सफल साबित हुई। इसकी सफलता के बाद महेश भट्ट का नजरिया बदला और उन्होंने इसे स्वीकार किया कि वह गलत सोच रहे थे। अभिनेता ने बताया, “जब फिल्म रिलीज हुई, तो यह बड़ी सफल फिल्म साबित हो गई। इसके बाद उन्होंने मुझे फोन कर कहा कि उन्हें खेद है, वह इसे लेकर गलत सोच रहे थे। उन्होंने कहा कि वह फिल्म को बहुत डार्क समझ रहे थे, लेकिन वह एक मनोरंजक फिल्म थी।” बताते चलें कि अंडरवर्ल्ड की कहानी पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, कंगना रनौत, प्राची देसाई, रणदीप हुड्डा आदि कलाकार नजर आए थे।
ShowTime actor Emraan Hashmi revealed Mahesh Bhatt told Him not do Ajay Devgn film Once Upon a Time in Mumbaai

हाल में ही इमरान ने कलाकारों की लगातार होती ट्रोलिंग पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया पर उनके लिए कौन क्या कह रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने माना था कि ट्रोलिंग एक वास्तविकता है। उन्होंने ट्रोल करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग ऐसे हैं, जो आलोचना करना पसंद करते हैं। उनके अपने जीवन में शायद कई परेशानियां हैं या कभी-कभी उनके जीवन में कुछ भी बुरा होता है, तो वह सोशल मीडिया पर दूसरों को निशाना बनाते हैं। उनके लिए कलाकार सबसे आसान लक्ष्य होते हैं।

ShowTime actor Emraan Hashmi revealed Mahesh Bhatt told Him not do Ajay Devgn film Once Upon a Time in Mumbaai

बात करें इमरान के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही ‘शो टाइम’ वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस शो के माध्यम से वह दर्शकों को बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से परिचय कराएंगे। इस सीरीज में स्टारडम से लेकर वास्तिवकता तक, कलाकार के संघर्ष से सफलता तक सब कुछ देखने को मिलेगा।  ‘शो टाइम’ के सभी एपिसोड 12 जुलाई से डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज किए जाएंगे। इस सीरीज को सुमित रॉय ने बनाया है। मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने इसका निर्देशन किया है। इसमें इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव और विजय राज प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments