श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में काशीराज नगर बलुआ घाट स्थित प्रयागेश्वर नाथ भगवान जगन्नाथ जी के धाम में ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं मंत्री गगन दास गुप्ता ने भगवान जगन्नाथ जी का पूर्ण विधि विधान के अनुसार पूजन अर्चन करते हुए 56 प्रकार के व्यंजनों से महाप्रभु जी को महा भोग लगाया और महा आरती की गई तत्पश्चात निवर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भक्तों को महाप्रसाद का वितरण कर भगवान जगन्नाथ जी का विशाल महाप्रसाद भंडारे का शुभारंभ किया इस अवसर ने वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी,विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, विजय वैश्य, अनिल केसरवानी अन्नू भैया, विजय सिंह, बसंत लाल आजाद, जयराम गुप्ता, दाऊ दयाल गुप्ता, राजेश केसरवानी,अमर रस्तोगी, रोहित वर्मा, उमेश चंद्र, शशिकांत त्रिलोकी केसरवानी, पूनम गुप्ता, प्रीति गुप्ता संजय गुप्ता, हैप्पी कसेरा ,पवन गुप्ता, श्रेष्ठ केसरवानी, अरुण साहू सुनील अरोड़ा विनोद श्रीवास्तव, ने महा आरती की।
रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी का भव्य पद्म श्रृंगार दर्शन का मनमोहक श्रृंगार किया गया और इस अवसर पर महाप्रभु जी को 56 प्रकार के व्यंजनों से महाभोग लगाया गया और जिसमें प्रमुख रूप से मक्खन ,मिश्री, रबड़ी, मलाई, छाछ, दही, मालपुआ, छेना, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, मुरब्बा, जलेबी, इमरती, मूंग का हलुवा, ठोकवा, नानखटाई, खुरमा, घेवर, लड्डू, महाभोग, मोठ, पेठा, सूतफेनी, गुझिंया, कलाकंद की बर्फी, चंद्रकला,दमालू ,खस्ता, मठरी, रोटी ,भात , कढ़ी, पापड़, अचार, रायता, पका कटहल का कोवा ,पका बड़हर का कोवा, काजू ,बादाम ,किशमिश ,पिस्ता पंचामृत ,खीर, पकौड़ी, पान सुपारी, लस्सी, शरबत, पूरी, चटनी, (कटहल, कोहड़ा और बैगन की सब्जी), दलिया, आम, इमली, केला ,जामुन ,सेब, आदि व्यंजन रहे
इस अवसर पर अजय अग्रहरि, अभिलाष केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल पार्षद नीरज गुप्ता पार्षद सतीश चंद्र केसरवानी, आदि हजारों भक्तजन उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau