अनामिका चौधरी के निर्देशन में सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया।
मंदिर के प्रांगण में पालीथीन के थैले लेकर न आने के लिए बताया गया।
अभियान में प्रमुख रूप से श्रीमती नेहा केशरी, नीलम शुक्ला, सुमन बाला, आस्था तिवारी, अर्पिता तिवारी, शीतल शुक्ला, जान्हवी निषाद, आचार्य कौशल किशोर मिश्र, विजय केशरी, पंकज राय, भीम सिंह, दिलीप सेन, अजय द्विवेदी अधिवक्ता,आर पी दुबे, अरूण निषाद मंडल मंत्री, मेज़र सुनील निषाद, संग्राम सिंह सुपरवाइजर आदि के कर्मचारी भी शामिल रहे।
Anveshi India Bureau