प्रवेश के लिए न उम्र की सीमा है और न ही रोज विश्वविद्यालय आने की बाध्यता। विद्यार्थी ऑनलाइन ही पाठ्यक्रम पूरा कर सकेंगे। ये पाठ्यक्रम 15 हफ्ते यानी 90 दिनों के होंगे। इनकी कक्षाएं पांच अगस्त से शुरू होने जा रही हैं। इविवि की पीरओ प्रो.जया कपूर ने बताया कि सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में वर्ष में दो बार प्रवेश होंगे।
अगर आप बाजार में निवेश के तरीके सीखना चाहते हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) और कंप्यूटर अप्लीकेशन के जरिये रोजगार के रास्ते तलाश रहे हैं तो भटकने की जरूरत नहीं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) नई शिक्षा नीति के तहत कौशल आधारित 18 नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है।
इसके लिए जरूरी नहीं कि आप विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हों, कोई भी व्यक्ति दाखिला ले सकता है। प्रवेश के लिए न उम्र की सीमा है और न ही रोज विश्वविद्यालय आने की बाध्यता। विद्यार्थी ऑनलाइन ही पाठ्यक्रम पूरा कर सकेंगे। ये पाठ्यक्रम 15 हफ्ते यानी 90 दिनों के होंगे। इनकी कक्षाएं पांच अगस्त से शुरू होने जा रही हैं।
इविवि की पीरओ प्रो.जया कपूर ने बताया कि सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में वर्ष में दो बार प्रवेश होंगे।इन पाठ्यक्रमों में अगस्त के प्रथम सप्ताह तक एवं जनवरी के द्वितीय सप्ताह तक प्रवेश लिए जाएंगे। इस संबंध में समस्त जानकारी प्रवेश भवन से प्राप्त की जा सकती है। इन पाठ्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आर्थिक एवं सामजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पांच हजार रुपये फीस निर्धारित की गई है।
विदेशी भाषाएं भी खोलेंगी रोजगार के द्वार
Courtsyamarujala.com