अपनी पहली ही फिल्म ‘चौरंगा’ से समीक्षकों और दर्शकों की नजरों में छाए लेखक-निर्देशक बिकास मिश्रा की मेहनत रंग ला रही है। उनकी अगली फिल्म ‘बयान’ को अमेरिका में लॉस एंजेलिस की एक कंपनी का साथ मिल गया है। फिल्म के लिए हुमा कुरैशी पहले ही हां कर चुकी हैं। उनके अलावा फिल्म में दो दिग्गज कलाकार और होंगे।
जानकारी के मुताबिक बिकास मिश्रा की अगली फिल्म ‘बयान’ नाम से बनने जा रही है। इस फिल्म को लेकर बिकास काफी दिनों से मेहनत करते रहे हैं और अब तक जिन लोगों ने भी फिल्म की कहानी सुनी है, सबने इसे एक बेहतरीन पटकथा बताया है। बिकास की इस कहानी को फिल्म निर्माता शिलादित्य बोरा का साथ मिला है। इस फिल्म को विकसित करने में हॉलीवुड की फिल्म इंडिपेंटेड का खासा साथ रहा है।
फिल्म ‘बयान’ की कहानी में दमदार अभिनेत्री हुमा कुरैशी लीड किरदार करती नजर आएंगी। उनका साथ देने के लिए फिल्म में अभिनेता चंद्रचूड सिंह हैं और इन दिनों साउथ सिनेमा में अपना खूब जलवा बिखेर रहे अभिनेता सचिन खेडेकर भी इस फिल्म के एक खास किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से राजस्थान में शुरू हो रही है।
इस फिल्म की कहानी राजस्थान के रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में है और एक बाप-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। जानकारी के मुताबिक रूही नामक एक जासूस को अपनी जिंदगी के पहले केस की छानबीन के लिए राजस्थान के एक छोटे से इलाके में भेजा जाता है। रूही के पिता की अपने पेशे में खासी शोहरत है और ऐसे में रूही पर अपनी विरासत की पहचान बचाए रखने का भी जिम्मा है। फिल्म में रोटरडैम फिल्म फेस्टिवल के हुबर्ट बाल्स फंड ने भी निवेश किया है।
बिकास मिश्रा की इस फिल्म को विकसित करने में लॉस एंजिलिस रेसिडेसी ने मुख्य भूमिका निभाई है जो कि फिल्म इंडीपेंडेंट, लॉस एंजिल्स के प्रोग्राम ग्लोबल मीडिया मेकर्स का हिस्सा है। इस रेजीडेंसी कोर्स के दौरान बिकास मिश्रा को चर्नोबिल, द लास्ट ऑफ अस, हैंगओवर 2 व 3 से मशहूर हुए क्रैग मैजिन का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बिकास मिश्रा कहते हैं, “शिलादित्य और हुमा ने जिस तरह से मेरी फिल्म में विश्वास जताया है, उसके लिए मैं तहे-दिल से दोनों का शुक्रगुजार हूं। हम ‘बयान’ के जरिए दुनिया के सामने एक ऐसी अनूठी कहानी पेश करने जा रहे हैं जो हमारे दिल के बेहद करीब है’।