प्रतियोगी छात्रों ने नीट पेपर रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफे के सवाल पर छह जुलाई को एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि सीबीआई जांच में पेपर लीक व धांधली के पर्याप्त सबूत मिले हैं।
नीट पेपर रद्द करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चलाएंगे। छात्र शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग करेंगे। छात्रों का यह कार्यक्रम छह जुलाई से शुरू होगा।छात्रों का कहना है कि पर्याप्त सबूत होने के बावजूद परीक्षा को रद्द नहीं किया जा रहा है, जिससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रतियोगी छात्रों ने नीट पेपर रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफे के सवाल पर छह जुलाई को एक्स समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मुहिम चलाने का निर्णय लिया है। युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने कहा कि जब सीबीआई जांच में पेपर लीक व धांधली के पर्याप्त सबूत हैं। तब ऐसे में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पेपर रद्द करने से इंकार करने के लिए दिया गया यह तर्क कि ऐसा करने से ईमानदारी से उत्तीर्ण मेधावी छात्रों का अहित होगा पूरी तरह से बेबुनियाद है।
छात्रों ने कहा कि पेपर लीक हुआ है और इससे बड़े पैमाने पर धांधली की संभावना है तो पेपर रद्द करने के सिवाय और कोई विकल्प परीक्षा की शुचिता के लिए हो ही नहीं सकता। दरअसल केंद्र सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त शिक्षा माफियाओं, एनटीए अधिकारियों और अन्य प्रभावशाली लोगों को बचाने में लगी है।
Courtsy amarujala.com