भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद जब भारतीय टीम गुरुवार को भारत पहुंची तो पूरा देश उनके स्वागत में जश्न में डूब उठा। बीसीसीआई ने भी भारत की ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाने के लिए भरपूर इंतजाम किए। विजय परेड और वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए भव्य समारोह का आयोजन का सभी ने आनंद लिया। अब सोशल मीडिया पर इनसे जुड़ी तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की उनके गुरू से मुलाकात की है।
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम में जश्न मनाने के बाद सभी खिलाड़ियों को उनके परिवार से मिलते देखा गया। हालांकि, धाकड़ बल्लेबाज का परिवार किसी कारण से मुंबई नहीं पहुंच सका। ऐसे में उनके बचपन के गुरू राजकुमार शर्मा कोहली के स्वागत के लिए पहुंचे। बचपन के कोच को देखते ही दिग्गज बल्लेबाज भावुक हो गए और उन्हें गले लगा लिया। इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।