प्रयागराज।महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लाल जी शर्मा के नेतृत्व में साक्षरता सप्ताह के दूसरे दिन जागरूकता रैली का आयोजन सराय भारत ग्राम सभा होलागढ़ में किया गया। रैली ब्लॉक संसाधन केंद्र होलागढ़ से प्रारम्भ हुयी।वालेंटियर और अध्यापको ने हाथो में तख्तीयाँ, बैनर, पोस्टर व साक्षरता स्लोगन के साथ रैली में प्रतिभाग किया। सब-पढ़े सब- बढे,पढ़ना और पढ़ाना है शिक्षित गांव बनाना है नारे लगाते हुए रैली प्रतिभागी चल रहे थे। रैली की अगुवाई होलागढ़ ए0आर0पी0 टीम फ़िरोज़ आलम खान, गुंजन सिंह, रूचि श्रीवास्तव, दुर्गेश केसरवानी आशुतोष कुमार ने की। रैली में शुभ्राशु चौबे, प्रेम चंद्र, शशांक मिश्रा, वेद प्रकाश, मोनी विश्वकर्मा,ज्योति मिश्रा , राजेश गुप्ता, चंद्र भान सिंह, सीमा सिंह, शिव मोहन, राजेंद्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, बीना चौधरी, विद्या सागर श्रीवास्तव , सुरेन्द्र वर्मा, पूजा, कमला,हरि मोहन आदि अध्यापको व स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
Anveshi India Bureau