त्रिवेणी रोड एवं शंकर लाल भार्गव रोड में पी डी ए द्वारा नाली पटरी खोद कर कार्य को बंद करने के विरोध में पार्षद एवम नगर निगम में भाजपा की मुख्य सचेतक किरन जायसवाल के नेतृव में कीटगज पुलिस बूथ चौराहे पर पार्षदों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने सांकेतिक सामूहिक उपवास रखा ये कार्य कुंभ मेला निधि से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा फरवरी में शुरू हुआ था जो आधा अधूरा छोड़ जगह जगह खोद कर बंद चल रहा है प्रयागराज विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता सूचना मिलने पर उपवास स्थल पर पहुंचे और ज्ञापन लिया मौके पर महापौर गणेश केसरवानी भी पहुंचे और मुख्य अभियंता एवं पार्षदों के साथ निरीक्षण कर कार्य के प्रति बरती जा रही लापरवाही पर महापौर ने गहरी नाराजगी जताई और कहा कि कुंभ मेले के कार्य में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी जल्द से जल्द कार्य को संपादित किया जाए अन्यथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी l पार्षद किरन जायसवाल ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण कि लापरवाही से यह सड़क बनना कुंभ मेले के पहले संभव नहीं लग रहा है पुलिस बूथ चौराहे से आर्य कन्या डॉट पुल की दूरी मात्र 200 मीटर है फरवरी में कार्य शुरू हुआ जो आज तक निपट नहीं सका शंकर लाल भार्गव रोड और त्रिवेणी रोड में बीच में जानलेवा गड्ढे हैं कार्य लगातार बंद है स्थल पर पार्षद किरन जायसवाल , पूर्व महानगर अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय पार्षद मुकेश लारा, रूद्र सेन जायसवाल, रितेश मिश्र, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, चन्द्र शेखर मिश्रा मनोज मिश्रा, दिलीप केसरवानी ,नरेंद्र जायसवाल, राजू जोशी, सुमन पांडेय, अजय शर्मा, विनय जायसवाल, सुभाष जायसवाल ,रवि ,सर्वेश पांडेय, चंद्र शेखर वैश्य, अंजू शुक्ला क्षमा दुबे ,हिमालय सोनकर, आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से तत्काल कार्य शुरू कर पूरा करने और कुंभ के कार्य में जानबूझ कर विलंब कर सरकार की छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैl
Anveshi India Bureau