नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग टाइब्रेकर प्रतियोगिता में आज हर्षित ओझा एवं वेदांत त्रिपाठी की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विजेता बनी
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार रजत पदक (दूसरा स्थान) सत्यम एवं आदित्य राज जबकि कांस्य पदक (तीसरा स्थान) आदित्य उपाध्याय एवं निशांत मिश्रा को प्राप्त हुआ I इंद्रनील घोष ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Anveshi India Bureau