आशुतोष मेमोरियल स्कूल, धनैचा – मलखानपुर में विद्यालय के बच्चों ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय के छात्रा बहनों ने उनके साथ पढ़ने वाले छात्र भाइयों की कलाई पर स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र बाँधा और हाल भाइयों ने प्रेम स्वरूप विविध उपहार भेट किया। इस अवसर विद्यालय का वातावरण अत्यन्त भाव भरा एवं स्नेह सिक्त । विद्यालय के निदेशक डॉ० गिरीश कुमार पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि रक्षाबंधन में भाई की कलाई पर बाँधा जाने बाला धागा मात्र धागा नहीं है बल्कि वह भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह और अपनत्व का प्रतीक है। यही हमारी भारतीय संस्कृति की विशेषता भी है।
Anveshi India Bureau