इन दिनों सिनेमा लवर्स की चांदी हो रखी है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में कई सारी फिल्मों ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके साथ ही साउथ की भी कई बड़ी फिल्में इस दिन रिलीज हुई हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थियेटरों में दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिली। मगर इन सभी फिल्मों में से किसी ने बाजी मारी है, तो वो हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ है। श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ के अलावा स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ ने दस्तक दी है। इसके साथ ही साउथ फिल्मों में ‘थंगलान’, ‘मिस्टर बच्चन’ और ‘डबल इस्मार्ट’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। तो चलिए जानते हैं कि इन फिल्मों का कैसा हाल रहा…
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो गई है। दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बाजी मार ली है। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग ली है। स्त्री 2 ने 14 अगस्त को रात में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। बुधवार को 8.35 के बाद फिल्म ने शुक्रवार को 46 करोड़ रुपये के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म का कुल कलेक्शन 54.35 करोड़ रुपये हो गया है।
वेदा
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। 15 अगस्त को रिलीज हुई एक्शन फिल्म ‘वेदा’ को दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिकिया मिल रही है। ‘वेदा’ ने पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये की कमाई की है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में लगी हुई हैं। ऐसे में ‘वेदा’ को इन सबको टक्कर देना काफी मुश्किल भरा हो सकता है।
खेल-खेल में
अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ भी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय के साथ तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। फिल्म का मुकबला राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ से है। अक्षय की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड देखते हुए इस फिल्म को लेकर भी उनके फैंस को डर लग रहा है। ‘खेल-खेल में’ ने पांच करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की है।
थंगलान और मिस्टर बच्चन
साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म ‘थंगलान’ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘थंगलान’ ने पहले दिन 12.6 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा रवि तेजा और भाग्यश्री बोरसे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ भी इन सभी फिल्मों के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो गई है। हरीश शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मिस्टर बच्चन ने गुरुवार को सिनेमाघरों में 1.8 करोड़ कमाए और शुक्रवार को 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई 5.3 करोड़ रुपये हो गई है।
डबल इस्मार्ट
साउथ फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में राम पोथिनेनी और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। ‘डबल इस्मार्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है।