Unnao News: कानपुर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद खेतों में प्लॉटिंग कर रहे भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन भी सख्त हुआ है। इसके तहत शहर के आसपास और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में प्लॉटिंग व निर्माणों की जांच होगी।
उन्नाव जिले में शहरी सुविधाओं वाले क्षेत्र में प्लॉट और मकान का सपना दिखाकर कृषि भूमि पर प्लॉटिंग करके कमाई कर रहे जमीन के कारोबारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। कानपुर आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई के बाद कागज पर खेत,धरातल पर प्लॉटिंग-कॉलोनी के खेल को रोका जाएगा।
सख्त कार्रवाई के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सात अगस्त को कानपुर आयकर विभाग की ओर से बेनामी संपत्ति पर शिकंजा कसते हुए हाईवे के पास हुसैन नगर और ओरहर गांव में प्लॉटिंग वाली दस जमीनों को बेनामी संपत्ति घोषित कर दिया था। इस कार्रवाई ने जिले में प्लॉटिंग की आड़ में चल रहे घालमेल के खेल को उजागर कर दिया है।
जिला प्रशासन इस खेल को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक मामूली स्टांप ड्यूटी चुका कर कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने के बाद तथाकथित प्रापर्टी डीलर और हाउसिंग सोसायटी तैयार करने वाली अंतरजनपदीय कंपनियों ने मौजूदा समय में जिले में करीब दो सौ हेक्टअर में अपना कारोबार फैला रखा है।