प्रयागराज । चिलचिलाती गर्मी में रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 पर बाहर से आए मुसाफिर व राहगीरों को ठंडा पानी गुड़ व बिस्किट देकर कुछ राहत पहुंचाने का कार्य किया।
आबिद अली, मोहम्मद समीम, बबलू नौशाद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद उल्ला ने कहा समाज के हर वर्ग को अपने क्षेत्र में इस प्रचंड गर्मी में 48 डिग्री से 49 डिग्री के करीब चल रहा तापमान में मुसाफिरों व रागिरो और मजदूरों को पानी की बड़ी दिक्कतें हो रही है ऐसे में तमाम लोग अपने घरों के बाहर प्याऊ लगाकर पुण्य का कार्य करने के लिए आगे आए। इसी को देखते हुए मुसाफिरों की थोड़ी गर्मी कम करने की कोशिश की गई सारे काम सरकार के ऊपर नहीं छोड़े जाते कुछ काम हमारा भी है हम सबको भी करना चाहिए यही संदेश प्रयागराज की जनता को सागर वाटर और उनकी टीम देना चाहती है।
Anveshi India Bureau