राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस ,प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा- 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आज आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पीएन सिंह जी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक(द्वितीय) रमेश तिवारी ने शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण करके किया । प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं, निम्मी केसरवानी (95.6%) , अपराजिता पटेल(95.4%), दिव्यांशी सिंह (93.8%), अस्मिता यादव (91.2%), कशिश यादव (89%), श्रेजल जायसवाल (88.2%), आंचल (87.4%), आकृति यादव( 87.4%), गौरी यादव (87%), कोमल केसरी (85.2%), सौम्या तिवारी (85%) व श्रेया गुप्ता (84%) को तथा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में दीपिका( 95%), तमन्ना पांडे( 89.16%), अवंतिका मिश्रा (88.16%), खुशी पटेल( 87.5%), राधिका (87%), आकृति कुशवाहा (85.33%) व कीर्ति श्रीवास्तव( 85%)को प्रमाण पत्र ,शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की गृह परीक्षा में कक्षा 6, 7, 8 ,9 एवं 11 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रो भास्कर शुक्ला , डॉ प्रभाकर त्रिपाठी, अनुपम परिहार, खेल सचिव बृजेश खरे, डा रेखा राम ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मिश्रा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती प्रीति मिश्रा एवं श्रीमती वंदना आनंद ने किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षिकाओं की सक्रिय सहभागिता रही।
Anveshi India Bureau