यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल, उप्र राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज के प्रभारी सचिव नवल किशोर और यूपी बोर्ड मुख्यालय की उप सचिव डा (श्रीमती) शालिनी यादव ने समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र को विद्यावती यादव स्मारक महर्षि कृष्ण इण्टरमीडिएट कालेज हण्डिया में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। अतिथियों ने वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए कहा कि उनके द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये गये कार्य उल्लेखनीय है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कहा कि आज के दौर में समाज सेवा सबसे पुनीत कार्य है, राजीव कुमार मिश्र समाज के सभी वर्गो की सेवाकर जो पुण्य अर्जित किया है और कर रहे है उससे लोगों को सीख लेनी चाहिए। विधालय के प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सिंह, कार्यक्रम के संयोजक सचिन यादव और विद्यालय के प्रधानाचार्य डा हरिप्रकाश यादव ने वरिष्ठ समाजसेवी राजीव कुमार मिश्र के कार्यो की प्रशंसा किया। विद्मालय के प्रधानाचार्य डा हरिप्रकाश यादव ने कहा कि राजीव मिश्र सामाजिक कार्यों में बढचढ कर रहते हैं और लोगों की मदद भी करते हैं। सम्मान समारोह में एडीआईओएस धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ शिक्षक नेता उपेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, विजय यादव, मो जावेद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग, शिक्षक और विद्यालय के बच्चे थे।
Anveshi India Bureau