प्रयागराज। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई और स्वीप प्रयागराज के संयुक्त तत्त्वावधान में मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आनंद शंकर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की महत्ता शत-प्रतिशत मतदान से ही सम्भव है। उन्होंने इतिहास को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रचीन काल मे भी भारत मे लोकतंत्र के उदारहण मिलते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजेश गर्ग ने कहा कि लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब वहां के प्रत्येक नागरिक के द्वारा अनिवार्य रूप से मतदान किया जाए। यदि हम अपने यहां मतदान का प्रतिशत बढ़ा सकें तो निश्चित रूप से यूरोपीय देशों के समक्ष हम भी गर्व से कह सकते हैं कि हमारे यहां भी मतदान का प्रतिशत पश्चिमी देशों की तरह ही है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर प्रभारी(स्वीप) अनुपम परिहार ने इस अवसर पर लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद मिश्रा ने तथा संचालन डॉ. गायत्री सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कई प्राध्यापक और ईश्वर शरण इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप अवस्थी और बालिका कॉलेज की प्रधानाचार्य के साथ-साथ स्वीप के शेषनाथ सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, हस्बीन अहमद, मुकेश सिंह, अरविंद गौतम व इरशाद अहमद के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau