लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागराज में आयोजन आज किया गया। बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य वहां के युवा छात्र , छात्राओं को जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व, निर्वाचन प्रणाली, वोटर हेल्प लाइन ऐप, 1950, सुविधा ऐप, सी-विजिल ऐप व निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराना रहा।
युवा मतदाताओं के माध्यम से उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का प्रयास करना है। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता प्रतिज्ञा शपथ, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ गौरव कुमार थे। उन्होंने छात्र, छात्राओं से बात की और उन्हें लोकतांत्रिक भारत में वोट और चुनाव के महत्व की जानकारी दी और शपथ भी दिलायी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डीआईओएस पी एन सिंह ने किया। प्रिंसिपल सिस्टर डॉ शमिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में सहायक डीआईओएस एल बी मौर्य और धर्मेन्द्र सिंह , अध्यापक मोहम्मद साबिर, दीपक कुमार, प्रीति मिश्रा , नाजिया खान, ब्रिजेश श्रीवास्तव, हस्बीन अहमद सहित अन्य लोग थे।
Anveshi India Bureau