फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से(सपा) इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन किया। अमरनाथ मौर्य ने दो सेट मे नामांकन पत्र दाखिल किया। विधायक श्रीमती गीता शास्त्री एवं सपा नेता संदीप यादव प्रस्तावक बनेअमरनाथ मौर्य दोपहर 12बजे के बाद अपने आवास प्रीतमनगर से निकलने के बाद सीधे हाईकोर्ट स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर जी एवं पी डी पार्क स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया जी की मूर्ति माल्यार्पण करने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्ज टाउन आये इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे जहाँ उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद सपा कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अमरनाथ सिंह मौर्य ने कहा कि देश मे इण्डिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद सत्ता एवं शासन मे पी डी ए की भागीदारी, पुरानी पेंशन लागू करने, किसानों को एम एस पी दर लागू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, अग्निवीर को खत्म कर नियमित भर्ती करने जैसी जन हित की तमाम योजनाए लागू की जाएगी। नामांकन मे आये समाजवादी पार्टी,घटक दलों कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, काम्युनिस्ट पार्टी, तृण मूल कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए चुनाव जिताने की अपील किया।
इस मौके पर सर्व श्री अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, डॉ मान सिंह यादव, गीता शास्त्री, अंसार अहमद, मुजतबा सिद्दीकी, संदीप यादव,सत्यवीर मुन्ना, बासुदेव यादव, सुरेश यादव, मो कादिर, राजू पासी,प्रदीप अंशुमन, शांति स्वरूप पटेल, दूधनाथ पटेल, दान बहादुर मधुर, रविन्द्र यादव, डॉ राजेश यादव, वजीर खां,शकील अहमद, बच्चा यादव, अमर सिंह,राम मिलन, प्रतिमा रावत, सुमन शर्मा, पद्मा यादव,अभिमन्यु पटेल, ओ पी यादव, नाटे चौधरी, डॉ प्रेम चंद्र मौर्य,बेला सिंह, भोला यादव, कुलदीप यादव, आर एन यादव, सचिन श्रीवास्तव, मेराज आरिफ, राम प्रताप यादव,आसुतोष तिवारी, नवीन यादव, मुलायम यादव, दीपू कुशवाह,आदि मौजूद रहे।
Anveshi India Bureau