Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajएमिनेंट आर्टिस्ट डॉ. जाहेदा की इथीरियल विषयक 'चित्र कला प्रदर्शनी' बनारस में

एमिनेंट आर्टिस्ट डॉ. जाहेदा की इथीरियल विषयक ‘चित्र कला प्रदर्शनी’ बनारस में

प्रयागराज। अपने ख़्वाबों को हकीकत का रंग देने वाली शहर प्रयागराज की एमिनेंट आर्टिस्ट खानम आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ. जाहेदा खानम की 13वीं एकल इथीरियल विषयक ‘चित्र कला प्रदर्शनी’ इस बार भारत कला भवन वाराणसी में लगेगी।

सोमवार 29 जुलाई को प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर मंजुला चतुर्वेदी एवं गेस्ट ऑफ आनर डॉ. जसविंदर कौर उपनिदेशक भारत कला भवन रहेंगी।

डॉ. जाहेदा खानम ने अपने इमोशन्स, विचार और रंगों को आकार के माध्यम से चित्रों को कैनवास पर बहुत ही क्रेटीविटी के साथ उकेरा है। जो बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। चित्रों में ब्रुश की जगह पैलेट नाइफ का प्रयोग किया है। कहते हैं, कला समाज का दर्पण होती है। लेहाजा पेंटिंग्स में समाज के प्रति चिंता, समाज का उद्धार, प्रगति लाना, विकास के लिए अग्रसर और छात्रों में नई सोच उत्पन्न करना, अपनी जिज्ञासा को शांत और सुंदर बनाने का प्रयास है। 6 दिवसीय यह प्रदर्शनी 3 अगस्त तक चलेगी।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments