कर्तव्य पथ परिवार के तत्वाधान में आयोजित में मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में श्री शिव महापुराण की कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा का रसपान कराते हुए पूज्य श्री सतानंद महाराज ने कहा कि शिव का चरित्र राष्ट्र के लिए कल्याणकारी है और शिव भक्तों के लिए औषधि है जो सभी दुखों से सभी कष्टो से मुक्त कर देता है
आगे व्यास जी ने पंच शिवलिंग, और रुद्राक्ष का महत्व बताया कथा के मुख्य यजमान सपना आर्या जी रही।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया की कथा के पूर्व महा रुद्राभिषेक एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया
आज की कथा की आरती में कुमार नारायण, सतीश चंद्र केसरवानी,मोहित केसरवानी, राम जी केसरवानी, पार्षद नीरज गुप्ता,साधना चतुर्वेदी, उर्मिला केसरवानी ,राजेश केसरवानी , शैलेंद्र गुप्ता, सांई बाबा,पिंटू कुमार, अजय अग्रहरि,आशा केसरवानी, उषा केसरवानी, धीरेंद्र चतुर्वेदी, आदि सैकड़ों भक्तगण रहे।