Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajरेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने आपरेशन आहट के तहत 5 नाबालिग लड़कियों को...

रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने आपरेशन आहट के तहत 5 नाबालिग लड़कियों को बचाया*  

26/27 जुलाई, 2024 को रात्रि में रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज के निरीक्षक शिव कुमार सिंह ने टीम के साथ ऑपरेशन आहट के तहत के तहत गश्त एवं चेकिंग के क्रम में प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के हावड़ा छोर पर 6 नाबालिग लड़कियां डरी सहमी, असहज हालत में दिखी.

रेवले सुरक्षा बल को पूछताछ में संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर चाइल्ड लाइन के सदस्यों को बुलाया गया. चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा पूछताछ करने पर उक्त लड़कियों ने बताया की उनके गांव की एक लड़की पूजा उन्हे बहला फुसला कररोजगार दिलवाने के नाम पर मुंबई ले जा रही है. उक्त सभी लड़कियों ने गांव बासफोर, गाजीपुर का होना बताया. कोतवाली गाजीपुर के थानाध्यक्ष को लड़कियों की फोटो भेजकर जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ की उक्त सभी नाबालिग लड़कियां एक ही गांव की हैं और पूजा नामक लड़की अपने साथ बहला फुसला कर घर से भगाकर ले जा रही है।

उक्त नाबालिग लड़कियों को रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज पर लाकर उन्हें महिला बल सदस्यों की देख-रेख में रखा गया एवं आवश्यक लिखा-पढ़ी कर उन्हें चाइल्ड लाइन/प्रयागराज के साथ जाकर वन स्टॉप सेंटर दाखिल कर निरीक्षक कोतवाली गाज़ीपुर को सूचित किया गया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments