Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeEntertainmentHeeramandi: एक सही शॉट के लिए सात घंटे तक सेट पर बैठी...

Heeramandi: एक सही शॉट के लिए सात घंटे तक सेट पर बैठी रहीं मनीषा, ऐसे फूंकी थी ‘मल्लिका जान’ के किरदार में जान

मनीषा ने आगे बताया कि ‘हीरामंडी’ में एक शॉट सही कराने के लिए वह सात घंटे तक सेट पर बैठी रहीं और फिर इसके बाद 12 घंटे की शूटिंग के बाद उन्होंने भंसाली से उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का अनुरोध किया।

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसे दर्शकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है, जिसमें कई कलाकारों ने काम किया है। भंसाली की हर एक फिल्म चर्चा में रहती हैं। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ से उन्होंने वेब सीरीज में डेब्यू किया है। अब हाल ही में सीरीज में मल्लिका जान का किरदार निभाने वाली मनीषा कोइराला ने भंसाली के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है।

मल्लिका जान के किरदार के लिए मनीषा ने की मेहनत

‘हीरामंडी’ में अपने किरदार पर की गई मेहनत के बारे में बताते हुए मनीषा ने कहा, “शुरुआती दृश्य सबसे कठिन थे, जब मैं अपने किरदार का सही सुर नहीं निकाल पा रही थी। मैं किरदार के लहजे को समझने की कोशिश कर रही थी। मैंने काफी होमवर्क किया और मल्लिका खान की शारीरिक चाल-ढाल के बारे में पढ़ा। तवायफ का किरदार निभाने में एक बड़ी चुनौती यह भी थी कि मुझे उर्दू बोलनी भी नहीं आती थी।”

हर सीन को लेकर भंसाली ने की मेहनत

मनीषा ने आगे बताया कि ‘हीरामंडी’ में एक शॉट सही कराने के लिए वह सात घंटे तक सेट पर बैठी रहीं और फिर इसके बाद 12 घंटे की शूटिंग के बाद उन्होंने भंसाली से उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का अनुरोध किया। मनीषा ने यह भी बताया कि भंसाली को हर सीन में परफेक्शन चाहिए होती थी और वह भी कोशिश करती थी कि उनसे किसी भी तरह की कोई कमी न छूट जाए।

फैंस को पसंद आई हीरामंडी

वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ एक मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरिज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, ताहा शाह बदुशाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन जैसे कई सितारे अहम भूमिका में नजर आए हैं। सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, मनीषा कोइराला के किरदार की खास तारीफ हो रही है।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments