Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeEntertainmentJatt and Juliet 3: 'जट्ट एंड जूलियट 3' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स,...

Jatt and Juliet 3: ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, चौथे सप्ताह में भी फिल्म ने की धड़ाधड़ कमाई

अभिनेता दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की चर्चित फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट’ की तीसरी कड़ी 27 जून को इस साल रिलीज हुई थी। ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ रिलीज के बाद से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक करोड़ों की कमाई की है साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में दोनों कलाकारों का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। फिल्म में रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा भर-भरकर देखने को मिला। कपल के बीच होने वाली तीखी नोंकझोंक के साथ ही पंजाबियों वाली रौनक और तड़क-भड़क भी प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म को रिलीज हुआ चार हफ्ते से ऊपर हो गए हैं और यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफस पर सफलता के झंडे गाढ़ रही है।

चौथे सप्ताह में फिल्म ने की करोड़ों की कमाई

‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की सफलता को लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री इसका जश्न मना रही है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और नीरू बावजा की खट्टी-मिठी लव स्टोरी देखने को मिली। यह फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफस पर लगतार कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने अभी तक 107.52 करोड़ की तगड़ी कमाई कर ली है। वहीं हफ्ते भर पहले फिल्म ने 104.45 करोड़ का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लिया था। अभी भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थमती नजर नहीं आ रही है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाए हुए है। बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए चौथा सप्ताह हो गया है और पांचवा सप्ताह शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अभी तक की पंजाबी सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जगदीप सिद्धू ने किया है। फिल्म के विजुअल्स भी काफी कमाल हैं। इसके जादू में जानी का संगीत रोमांच की एक और परत जोड़ता दिखेगा। इसमें राणा रणबीर और बीएन शर्मा भी शैंपी और उनके पिता के रूप में लौटे हैं और कॉमेडी का तड़का लगाते यह सभी कलाकार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुके हैं। बता दें इस सीरीज की पहली फिल्म 2012 में आई थी। दूसरी फिल्म 2013 में रिलीज हुई। अब करीब एक दशक बाद तीसरी किस्त धमाके के साथ लौंटी है। ‘जट एंड जूलियट 3’ को व्हाइट हिल स्टूडियो और स्पीड रिकॉर्ड्स ने प्रोड्यूसर किया है। यह फिल्म 70 से अधिक देशो में 500 से ज्यादा थिएटर्स में रिलीज की गई थी। बता दें कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर खूब चर्चित रहे थे।

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments