सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था। मगर फिल्म की रिलीज के बाद क्रू ने उनपर ज्यादा ध्यान देने लगी थी।
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों विक्की कौशल के साथ फिल्म बैड न्यूज में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री को पिछले साल आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से पहचान मिली थी। इस फिल्म के बाद तृप्ति नेशनल क्रश बन गई थीं। अभिनेत्री के पास फिलहाल कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं। वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘धड़क 2’ में स्क्रीन साझा करेंगी। हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी ने तृप्ति को लेकर बात की। अभिनेता ने बताया कि उन्होंने एनिमल की रिलीज के बाद तृप्ति के प्रति फिल्म की क्रू में बदलाव देखा।
भोपाल में साथ में देखी थी एनिमल
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जब रिलीज हुई थी, तब तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी भोपाल में फिल्म ‘धड़क 2’ की शूटिंग कर रहे थे। पूरी टीम ने साथ में फिल्म देखी थी। सिद्धांत ने हाल ही में एक बातचीत में खुलासा किया कि एनिमल की रिलीज से पहले तृप्ति पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता था। मगर फिल्म की रिलीज के बाद क्रू ने उनपर ज्यादा ध्यान देने लगी थी।
फिल्म के बाद तृप्ति के प्रति बदला क्रू का व्यवहार
अभिनेता ने बातचीत में कहा, ‘हम दिसंबर में शूटिंग कर रहे थे और उसी समय फिल्म एनिमल आई। हम पहले दिन का आखिरी शो देखने गए थे। मैंने गाने और बाकी सब कुछ देखा था। तृप्ति ने अपने अनुभव के बारे में भी बताया था। तो जब फिल्म रिलीज हुई। हम भोपाल में शूटिंग कर रहे थे और हम फिल्म देखने गए। हमने उसके साथ फिल्म देखी। एनिमल की रिलीज के बाद उनके प्रति क्रू की जिस तरह से प्रतिक्रिया बदली, वह देखने लायक था।’
इस कारण चिढ़ते थे सिद्धांत
अभिनेता ने कहा, ‘पहले वह हर रोज चाय मांगती थी, कोई भी उनकी बात नहीं सुनता था। मगर एनिमल के बाद वे तृप्ति से पूछते थे कि उसे कौन सी चाय चाहिए, मसाला चाय, ग्रीन टी, वगैरह-वगैरह। मैं इसके बाद उसे बहुत चिढ़ाता था। मगर मुझे वाकई बहुत खुशी है कि उनके साथ ऐसा हुआ।’ ‘धड़क 2’ जान्हवी कपूर और इशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। ‘धड़क 2’ इस साल 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Courtsy amarujala.com