Thursday, September 12, 2024
spot_img
HomePrayagrajकिन्नर संत वैष्णवीनंद गिरि को पीएचडी उपाधि, बधाई

किन्नर संत वैष्णवीनंद गिरि को पीएचडी उपाधि, बधाई

नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ की ओर से राष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। प्रयागराज की किन्नर संत वैष्णवीनंद गिरि को विद्या वाचस्पति (पीएचडी ) उपाधि प्रदान की गयी। वह सनातन धर्म, सनातन संस्कृति को संरक्षण दे रही है। वह किन्नर वेलफेयर बोर्ड प्रयागराज की सदस्य भी हैं।

महंत वैष्णवीनंद गिरि ने अपने विचार व्यक्त किए जिसकी सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
सम्मान समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वत जनों को “विद्या वाचस्पति” एवं विद्या वारिधि उपाधि से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ अरविन्द कुमार के मुख्य आतिथ्य , विद्यापीठ के कुलपति डॉ इन्दु भूषण मिश्र ” देवेंदु ” की अध्यक्षता में , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली की रिसर्च साइंटिस्ट डॉ. स्वर्णलता पांचाल के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। मुख्य वक्ता के राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री दीपा मिश्रा थी । दुर्ग से आए हुए राष्ट्रीय पर्यावरणविद डॉ विश्वनाथ पाणिग्रहि ने विशिष्ट सानिध्य प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अतिथियों ने हिन्दी भाषा के विकास तथा राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर अपने विचार प्रकट किए तथा अतिथियों द्वारा देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत पत्रक का विमोचन किया एवं शमी का पौधा क्लब में रोपित किया।पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ का यह विशिष्ट सम्मान प्रतिष्ठित शिक्षाविदों , लेखकों , शिक्षकों, साहित्यकारों , पर्यावरणविदों एवं अन्य विद्वत जनों को हिन्दी लेखन , शिक्षा के उन्नयन , पर्यावरण जागरूकता , चिकित्सा सेवा , जल संरक्षण एवं समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया गया। आयोजको ने अतिथियों को विद्यापीठ स्मृति चिन्ह भेंटकर तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। समारोह में महाराष्ट्र के डॉ शिवाजी रामभाऊ शिन्दे, ओडिसा के डॉ हरि भाई आर्यन , छत्तीसगढ़ के डॉ कुलवंत सिंह सलूजा , मध्य प्रदेश के डॉ राजू गजभिए, उत्तर प्रदेश के डॉ जगदीश पिल्लई , कर्नाटक के डॉ प्रसाद एस. एम आदि उपस्थित रहे । संचालन आचार्य पं. जानकी बल्लभ शास्त्री ने किया तथा आभार संदीप शर्मा ने व्यक्त किया। महंत वैष्णवीनंद गिरि को पीएचडी उपाधि प्रदान किये जाने पर बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments