Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajउ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

उ. प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रयागराज ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना आयोजित किया । धरने की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जय प्रकाश शर्मा व संचालन मंडलीय मंत्री अनुज कुमार पाण्डेय ने किया धरने में जनपद के कोने-कोने से 700 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया धरना स्थल पर आयोजित सभा में बातौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में सुरेश कुमार त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष व निवर्तमान एमएलसी ने कहा संगठन ने पूर्व में अपनी चट्टानी एकता के बल पर उपलब्धियां अर्जित की है अब नई पीढ़ी को उन उपलब्धियां की रक्षा करना तथा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने हेतु संघर्ष करना है धरना को उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक सम्मान संघ का भी समर्थन था उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, जिला मंत्री शिव बहादुर यादव कोषाध्यक्ष मनीष तिवारी भी धरने में अपनी साथियों के साथ उपस्थित हुए धरना प्रदर्शन के बाद दोपहर 3:30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज P N Singh के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित 23 सूत्री मांग पत्र सौपा गया धरना स्थल पर ज्ञापन लेने के बाद जिला मुख्यालय ने कहा कि आपका मांग पत्र सीघ्र मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दिया जाएगा स्थानीय समस्याओं जैसे अवशेष के प्रकरणों तथा एनपीएस के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा एक-दो दिन के अंदर जनवरी 24 तक का एनपीएस का बकाया सभी शिक्षकों के PARNखातों में जमा हो जाएगा तथा शीघ्र ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि प्रत्येक माह का ससमय एनपीएस का धन संबंधित शिक्षक कर्मचारी के खाते में जमा हो जाए अवशेष के संबंध में उन्होंने कहा कि लेखा अधिकारी और संगठन के साथ मिलकर समस्त अवशेष प्रकरणों का निपटारा कर लिया जाएगा धरने में पूर्व प्रदेशीय मंत्री कुंज बिहारी मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, रमेश शुक्ला ,जिला मंत्री जगदीश प्रसाद ,रविंद्र त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष बृजेंद्र नाथ राय, राजेश यादव आय व्यय निरीक्षक उमाशंकर याद,व राज्य परिषद सदस्य संजीव तिवारी पूर्व जिला मंत्री कौशलेश प्रसाद तिवारी श्रीमती श्वेता दुबे ,डॉक्टर चंद्रमणि शुक्ला सुधीर मिश्रा, चंडी राम, रवि सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक तथा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments