प्रयागराज। अमर क्रांतिकारी श्रद्धांजलि ग्रुप के द्वारा मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की 118 वीं एवं बाल गंगाधर तिलक की 168 वीं जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित संगोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने आजाद जी एवं तिलक जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मां भारती के लाल चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक का जीवन स्वाधीन भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कभी अंग्रेजी सरकार की दासता स्वीकार नहीं की। वह अंग्रेजी सरकार से लड़ते रहे जूझते रहे संघर्ष करते रहे और कभी मन से गुलाम नहीं रहे। बल्कि आजाद रहे यही कारण था आजाद जी ने कहा था हम आजाद थे आजाद है आजाद रहेंगे और बाल गंगाधर तिलक ने कहा था स्वराज जन्मसिद्ध अधिकार हमारा है और कहा कि हमें भी अपनी क्रांतिकारियों के विचारों पर चलना होगा और हमें गुलामी की मानसिकता से मुक्त होना होगा और जिससे कि आने वाले समय में जब भारत 100 वर्षों का होगा तो भारत विकसित राष्ट्र बनकर खड़ा होगा और आजाद जी के सपना पूर्ण सरकार रूप दिखाई देगा ।
इस अवसर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक के जीवन वृत्त दर्शन डालते हुए कुमार नारायण, पूर्व पार्षद विजय वैश्य पार्षद किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, रितेश मिश्रा ,नीरज गुप्ता, ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपना सर्विस कुर्बान करने वाले क्रांतिकारियों को आने वाले पीढ़ी को बताना होगा कि आजादी आसानी से नहीं मिली बल्कि लाखों क्रांतिकारियों ने अपनी प्राणों को न्योछावर किया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप के श्रद्धांजलि ग्रुप के अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने किया । कार्यक्रम के संयोजक अभिलाष केसरवानी रहे एवं संचालन शत्रुघ्न जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों ने अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके नाम से वृक्षारोपण किया।
श्रद्धांजलि देने वालों में अजय अग्रहरि ,कमलेश केसरवानी नीरज केसरवानी ,प्रतीक मालवीय, दिनेश विश्वकर्मा, प्रभाकर मिश्रा, शिवमोहन गुप्ता पद्माकर श्रीवास्तव,भरत केसरवानी, मनीष केसरवानी, आदर्श, आदि श्रद्धांजलि ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी।
Anveshi India Bureau