नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा सीऐवी इंटर कॉलेज सिविल लाइन के फुटबॉल मैदान पर दो दिवसीय मतदाता जागरूकता लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में आज प्रथम दिन नॉएडा टस्कर्स एवं प्रयागराज अवेंजर्स ने जीते अपने अपने मैच I
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार चार टीमों की दो दिनी लीग प्रतियोगिता में प्रथम दिन दो मैच खेले गए जिसमे नॉएडा टस्कर्स ने लखनऊ नवाब्स को 5 – 1 से हराया,जबकि प्रयागराज अवेंजर्स ने आगरा स्टार्स को 3-0 से हराया I
इस दो दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्देश्य बड़े-बुजुर्ग हो या जवान सभी मिलकर करे अपना मतदान।
Anveshi India Bureau