नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के मैदान पर खेली जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग के फाइनल में मेजबान नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने इम्मोर्टल्स ऍफ़ सी को 1-0 से चैंपियन बनी I
विजेता टीम की ओर से खेल के प्रथम हाफ में राहुल चांदना (नॉर्दन फुटबॉल अकादमी) ने हर्षित के पास पर गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई I
फुटबॉल प्रशिक्षक इंद्रनील घोष ने कार्यक्रम का सञ्चालन एवं अतिथिओ का स्वागत किया I चीता ऍफ़ सी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ I सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि क्रिकेट प्रशिक्षक सुप्रतीक चटर्जी ने पुरस्कृत किया I
विजेता टीम नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :
हर्षित ओझा, आदर्श, मितेश गुप्ता, शिवम् सरोज, राहुल चांदना, आदित्य राज, वेदांत त्रिपति, श्रेष्ठ मौर्या, सत्यम, तुषार करवरिया, अलोक प्रजापति, प्रियांशु वर्मा I
Anveshi India Bureau