ओम नमः शिवाय संस्था अयोध्या की ओर से राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के तीमारदारों और बड़ी संख्या में आसपास के बस्ती में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्रतिदिन सुबह और शाम को खाना खिला रहा है। खाने में सुबह कढ़ी, चावल, पुलाव, तहरी सहित अन्य खाद्य सामग्री होती है जबकि शाम को रोटी, सब्जी, पूड़ी, कचौड़ी, दाल, चावल और रविवार को पूड़ी, सब्जी और खीर खाने में तीमारदारों और आसपास के लोगों को दी जाती है। ओम नमः शिवाय के गुरुदेव ने बताया कि अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, कानपुर में हेलट सहित चार प्रमुख अस्पताल, लखनऊ में डा राम मनोहर लोहिया अस्पताल, केजीएमयू और प्रयागराज में एसआरएन अस्पताल और चिल्ड्रेन हास्पिटल के तीमारदारों और आसपास रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में खाने का वितरण छह माह से हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 35 से 40 हजार लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। गुरुदेव ने बताया कि महाकुंभ 2024-25 में पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों को तीन दर्जन प्रमुख स्थानों पर खाना खिलाया जाएगा इसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है। गुरुदेव ने बताया कि 46 वर्ष से माघ मेला, अर्द्धकुंभ मेला और महाकुंभ मेला में तीन दर्जन स्थानों पर दिन-रात विशाल अन्नक्षेत्र चलता है जहां लाखों लोग प्रतिदिन परिवार सहित प्रसाद ग्रहण करते हैं।
तीमारदारों को खाना खिलाने में ओम नमः शिवाय संस्था अयोध्या के विनोद कुमार ,सूर्य नारायण शुक्ला, बसंत विक्रम सिंह, हेमंत विक्रम सिंह, विकास कुमार ,संजीत, रामजीत , शिवम सिंह, प्रदीप सिंह, आशुतोष, रजनी अग्रवाल, इन्दु वैश्य, रीता सिंह, राधा शर्मा, रूपाली शर्मा, शांभवी अग्रहरि, पंकज अग्रहरि, शिवाय ,मोनू सिंह सहित अन्य स्वयं सेवक है , जो प्रतिदिन सुबह और शाम को तीमारदारों में खाना का वितरण करते हैं।
Anveshi India Bureau