फूलपुर के इफको पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने 23 जून को ट्रक चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। यह ट्रक फाफामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रुदापुर मालक हरहर निवासी अफसार पुत्र मोहम्मद जलील व फैयाज अख्तर पुत्र मिराज अख्तर की थी।
पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन लुटेरा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से 3 लाख रुपए, नगद एक बोलेरो, स्विफ्ट कार तथा एक स्प्लेंडर बाइक एवं अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद की है।
फूलपुर के इफको पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने 23 जून को ट्रक चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। यह ट्रक फाफामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रुदापुर मालक हरहर निवासी अफसार पुत्र मोहम्मद जलील व फैयाज अख्तर पुत्र मिराज अख्तर की थी। फूलपुर पुलिस ट्रक चोरी की इस घटना के बाद सतर्क हुई और खोजबीन में जुट गई पुलिस ने पहले मोहम्मद शमशाद उर्फ पकन्ना को गिरफ्तार किया तो अंतर्राज्यीय बदमाशों के गिरोह का खुलासा हो गया।
फूलपुर पुलिस एवं प्रयागराज की एसओजी टीम ने बदमाश एजाज पठान उर्फ ताज मोहम्मद निवासी नईगंज जिला जौनपुर एवं मोहम्मद शमशाद उर्फ पकड़ना निवासी शाहगंज थाना सोरांव प्रयागराज तथा अशरफ अली पुत्र स्वर्गीय जमशेद आलम निवासी बगरावाजित थाना मनियारी जनपद मुजफ्फरनगर बिहार को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो लूट व चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाओं को बदमाशों ने कबूला। इंस्पेक्टर फूलपुर दीनदयाल सिंह ने बताया कि बदमाशों के पास से फूलपुर के उग्रसेनपुर बीबीपुर बाजार से चोरी गई बोलेरो के साथ ही चोरी की एक शिफ्ट डिजायर कार, 3 लाख रुपए नगदी तथा एक आदत अवैध तमंचा 3 अगस्त जिंदा कारतूस भी बरामद किया।
चोरी की कार व बाइक से अंजाम देते थे घटना