प्रयागराज के भदोही में कुर्क की गई जमीन पर चोरी से फसल काटी जा रही थी। मजदूर पुलिस को देख कर भाग गए।
जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा 21 नवंबर 2023 को पूर्व विधायक माफिया विजय मिश्र की पुत्री सीमा मिश्रा की हनुमानगंज क्षेत्र के पट्टीधीना उर्फ लालापुर गांव में प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर स्थित चार बीघे सात विस्वा दस धुर जमीन की जब्तीकरण की कार्यवाई करते हुए नोटिस चस्पा कर सील कर दिया था।
सोमवार को उक्त भूमि पर बोई गई अरहर की फसल को पीछे से बाउंड्री वॉल पर सीढ़ी लगाकर कुछ लोग अंदर घुसे और महिला मजदूरों से कटाई कराने लगे। सूचना पर सरायइनायत पुलिस मौके पर पहुंची तो फसल कटवा रहे हैं।
लोग मजदूरों के साथ पीछे के रास्ते फरार हो गए। प्रशासन के अनुसार, यह जमीन गैंगस्टर एक्ट से संबंधित गैंग लीडर पूर्व विधायक विजय मिश्र निवासी खपटिहां, सैदाबाद, थाना हंडिया ने अपनी पुत्री सीमा मिश्रा पत्नी हरि शंकर मिश्र एवं वैष्णवी मिश्रा पुत्री हरि शंकर मिश्र निवासी आलोपीबाग के नाम अपराध से अर्जित अवैध धन से किया है। कुर्क की गई जमीन की बाजार में कीमत 23 करोड़ 20 लाख रुपए है।
Courtsyamarujala.com