जनवरी 2016 में नैनी जेल में निरुद्ध बंदी न्यायालय में पेशी के लिए ले जाए जा रहे थे। रास्ते में बालसन चौराहे के पास प्रिजन वैन का गेट खोलकर 12 बंदी फरार हो गए थे। दरअसल, रास्ते में काफी जाम लगा था।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने न्यायिक अभिरक्षा से आठ वर्षों से फरार 50 हजार के इनामी संतोष कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। उसे मऊआइमा से शनिवार शाम पकड़ा गया। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। वह 2016 में नैनी जेल से पेशी पर लाते समय फरार हुए 12 बंदियों में से एक था।
फरार हुए बंदियाें में संतोष कुमार सिंह निवासी दामोदर का पूरा मऊआइमा भी शामिल था। बहुत तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया। एसटीएफ के मुताबिक, शनिवार की शाम उसके मऊआइमा स्थित रेल पुल के नीचे आने की सूचना मिली थी। वहीं से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसटीएफ के मुताबिक, उसने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष-2014 में चोरी की घटना में शामिल था। उसी मामले में उसे गिरफ्तार कर नैनी जेल भेजा गया था। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसके संबंध में उसके खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। मऊआइमा पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Courtsyamarujala.com