नॉर्दन फुटबॉल अकादमी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन टीम चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में आज (दिनांक 26 अगस्त) को विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल के फुटबॉल मैदान पर कान्हा बॉयज नॉर्दन फुटबॉलअकादमी एवं इम्मोर्टल्स फुटबॉल क्लब ने अपने अपने क्वार्टरफाइनल मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई I
सीनियर वर्ग के प्रथम क्वार्टरफ़ाइनल मैच में कान्हा बॉयज ने अल्टीमेट वंडर्स को 1-0 से हराया I उत्कर्ष सिंह ने विजयी गोल किया I
दिन के दूसरे क्वार्टरफ़ाइनल मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने ऑफ़साइड ऍफ़ सी को 3-1 से हराया I विजेता टीम के वेदांत त्रिपाठी हर्षित ओझा आदर्श ने गोल किये I तीसरे क्वार्टरफ़ाइनल मैच में इम्मोर्टल्स ऍफ़ सी ने चीता ऍफ़ सी को 2-0 से हराया ऋषभ सिंह एवं शास्वत गुप्ता ने गोल किये I
अंडर-15 वर्ग के टीम चैंपियनशिप (फाइव ए साइड फुटबॉल) के लीग मैच में युथ फुटबॉल अकादमी ने आल स्टार फुटबॉल क्लब ने को 2-0 से हराकर पूर्ण अंक प्राप्त किया विजेता टीम की ओर से सूर्य प्रकाश ने दो, अचमन यादव एवं देवांग ने एक एक गोल किये I पराजित टीम की ओर से साहिल कुमार ने एकमात्र गोल किया I
आज के दिन के मुख्य अतिथि फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील निगम, जे पी ओराओं ने दोनों टीमों क खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया I
Anveshi India Bureau