प्रयागराज के लोगों की मनपसंद ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से करने की तैयारी चल रही है। प्रयागराज के लोगों के लिए यह वीआईपी ट्रेन है। अगले वर्ष 10 जनवरी से इसको डेढ़ माह के लिए सूबेदारगंज शिफ्ट किया जाएगा। यह निर्णय महाकुंभ के मद्देनजर लिया गया है।
40 वर्ष पूर्व शुरू की गई वीआईपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस के लिए प्रयागराज जंक्शन पराया होने जा रहा है। अगले वर्ष दस जनवरी से इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगा। इतना ही नहीं प्रयागराज-बीकोनर (लालगढ़ ) एक्सप्रेस भी सूबेदारगंज स्टेशन से संचालित होगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम की ओर से पत्र भी जारी किया गया है।
Courtsy amarujala.com