करैली में नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से आयोजित रोज़ा इफ्तार में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली हिन्दू मुस्लिम ने साथ बैठ कर रोज़ा खोला।वहीं डॉ नाज़ फात्मा ने महिलाओं के साथ रोज़ा खोला। विभिन्न राजनीति दलों के लोगों के साथ समाजसेवी पत्रकार पार्षद बुद्धजीवी , प्रशासनिक व विभिन्न धार्मिक लोगों ने एक सफ में बैठ कर रोज़ा खोला।हाफ़िज़ इमरान अजमली की क़यादत में नमाज़ ए मग़रिब बाजमात अदा कि गई।नाज़ संस्था कि ओर से खाने का भी इन्तेज़ाम किया गया। डॉ नाज़ फात्मा पूर्व मंत्री लल्लन ,राय , सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,बब्बन द्वबे ,नाटे चौधरी ,रवीन्द्र यादव रवि ,डॉ सैय्यद नाज़िम अहमद ,डॉ काशिफ सिद्दीकी , डॉ सादिया खान , डॉ जमशेद अली , डॉ अभिषेक कनौजिया ,डॉ तारिक , डॉ शाहबे आलम ,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी , मोहम्मद हारिस एडो० काशान सिद्दीकी ,अजय पार्वती ,मंजू यादव ,सविता कैथवास ,सुशमा यादव , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , अर्सलान खान , मोहम्मद परवेज़ ,फय्याज़ अहमद आदि शामिल रहे।
Anveshi India Bureau