एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 1,37,256 अभ्यर्थियों ने स्टेनोग्राफर पद के लिए आवेदन किया है। उसमें से 9327 अभ्यर्थियों के आवेदन में गलतियां पाई गई हैं। इन गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को मैसेज और ई- मेल के माध्यम से सूचित किया गया है। आयोग ने सुधारने के लिए दो दिन पोर्टल भी खोला है।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर के 2006 पदों पर भर्ती का विज्ञापन 26 जुलाई को जारी किया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए 17 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। इसमें देशभर के लाखाें युवक और युवतियों ने आवेदन किया है। एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 1,37,256 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उसमें से 9327 अभ्यर्थियों के आवेदन में गलतियां हैं। इन गलतियों को सुधारने के लिए अभ्यर्थियों को मैसेज और ई- मेल के माध्यम से सूचित किया गया है। आयोग ने सुधारने के लिए दो दिन पोर्टल भी खोला है।