फिल्म की एडवांस बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग देखकर यही लग रहा है कि यह फिल्म आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग खुलने के 38 घंटों के अंदर फिल्म की लगभग 1.22 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। बता दें इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें से श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की रात को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं अक्षय कुमार-तापसी पन्नू की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम-शरवरी वाघ की ‘वेदा’ 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। तीनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं। लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग पर नजर डाले तो इन तीनों में ‘स्त्री 2’ काफी अच्छा कारोबार कर रही है।
सबसे आगे चल रही है स्त्री 2!
हालांकि, यह कहना जल्दबाजी होगी कि कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद की जाएगी, लेकिन ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग इस समय सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। पहले से ही बिक चुकी टिकटों की संख्या को देखते हुए एडवांस बुकिंग में और अधिक कमाई होने की संभावना है क्योंकि अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बाकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, PVRINOX और Cinepolis ने अभीतक लगभग 85,000 टिकट बेचे हैं। फिल्म ‘स्त्री 2’ के अब तक देश भर में 1.22 लाख टिकट बुक चुके हैं। बता दें यह संख्या सिर्फ 38 घंटों के अंदर की है, जो कि इस हफ्ते रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों के मुताबिक अधिक है। ‘स्त्री 2’ के मुकाबले सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के 38 घंटों में 72000 टिकट बिके थे और वहीं रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ के 65000 टिकट बिके थे। इन दोनों फिल्मों की रिलीज की तारीख की रात तक 3 लाख टिकटें बिकी थीं। वैसे ‘स्त्री 2’ की एडवांस बुकिंग को देखते हुए यही लग रहा है कि यह जल्द ही फिल्म ‘एनिमल’ को पछाड़ सकती है। बता दें ‘एनिमल’ की रिलीज से पहले 4.56 लाख टिकटे बिकी थीं। पिछले स्वतंत्रता दिवस की बात की जाए, तो सनी देओल की ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ रिलीज हुई थीं, जिनमें से ‘गदर 2’ का प्रर्दशन हर किसी के जहन में आज भी ताजा है।