उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से कुंभ मेला प्राधिकरण के सहयोग से महाकुंभ पर टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने पर्यटन विभाग की ओर से प्रयागराज में कराए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश पर्यटन की ओर से कुंभ मेला प्राधिकरण के सहयोग से एक जून को सिविल लाइंस स्थित रामा कैंटिनेंटल में महाकुंभ पर टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, कुंभ मेलाधिकारी विजय आनंद, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया और अरुणा शेट्टी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कुंभ मेलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ और महाकुंभ में ही नहीं, बल्कि हर बड़ी संख्या में पर्यटक आएं। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों का खाका पेश किया। कहा कि प्रयागराज को अयोध्या और काशी के टूर पैकेज के साथ जोड़ा जाना चाहिए। प्रयागराज को तीर्थराज कहा जाता है। यहां महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल हैं। पर्यटन विभाग की ओर से इन स्थलों का विकास किया जा रहा है। साथ ही पर्यटक सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी अच्छी है। यहां बारहों महीने बड़ी संख्या में पर्यटक आएं इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।