स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पद और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) मुख्य परीक्षा-2023 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के विभिन्न केंद्रों पर 28 जुलाई को एक सत्र में सुबह 9ः30 से अपराह्न 12ः30 तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पद और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति के साथ पहुंचना है।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में प्रवक्ता फिजियोलॉजी के आठ पदों पर सीधी भर्ती के परिणाम में चयनित पांच अभ्यर्थियों डॉ. प्रस्तुति जायसवाल, डॉ. अंकित श्रीवास्तव, डॉ. स्वाती पांडेय, डॉ. शिवम कुमार एवं डॉ. नितिन त्यागी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। आयोग ने रिक्त हुए पदों के मुकाबले चार पदों पर मंजीत मिश्रा, अथिलेश सिंह, सनृता दास एवं सुमैय्या जहीन की नियुक्ति की संस्तुति की है।